गोण्डा। स्थानीय मीनाशाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गोण्डा में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वर्ष 2019-22 डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में बीबीए और बीसीए में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। बीसीए में शैलजा विश्वकर्मा एवं बीबीए में हिमांगी भारती को विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के पूर्व प्राचार्य डॉ त्रिलोचन सिंह ने आए सभी लोगों का स्वागत कर किया। उसके बाद आस्था, आफरीन, तैय्यबा अर्पिता नयन आदि ने महाविद्यालय गीत गाकर भाव विभोर कर दिया। सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्था के मैनेजर हसन सईद ने कहा कि महाविद्यालय अपने सीमित संसाधन के बावजूद अपने छात्र/छात्राओं के उन्नयन का प्रयास कर रहा है.
यहां के छात्र/छात्राएं लगातार विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही कॉरपोरेट जगत में भी चयनित हो रहे हैं। छात्र/छात्राओं ने जो उपलब्धियां अर्जित की हैं, वह बाबा जी का आशीर्वाद है। इस अवसर पर संस्था के अजय टंडन, मोनिका टंडन, सुशांत श्रीवास्तव, तबरेज आलम, अखिलेश पाठक, विभुति मणि त्रिपाठी, राघवेंद्र पाण्डेय, तौकीर आलम, तरूण श्रीवास्तव, उर्फी बेगम, इबारत अली, शिवम श्रीवास्तव, पूनम रस्तोगी, नूर अली, फरजाना खातून, अब्दुल करीम, आरिफ, जावेद, शीबू, विशाल आदि उपस्थित रहे।
Read More- जब खुद ही खड़े हो गये डीएम साहब…
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )