गोंडा: बदमाश ने ATM से निकाले 20 हजार, बैंक कर्मियों की लापरवाही से पीड़ित को लगा झटका

3 Min Read

ATM से पैसे निकालता आरोपी

दिव्यांश कसौंधन, गोंडा: जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में एक युवक के साथ ATM धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में बदमाश ने पहले ATM बूथ में खड़े होकर पीड़ित का पिन देख लिया, फिर बाहर निकलते ही उस पर हमला कर कार्ड छीन लिया। इसके बाद आरोपी ने करीब 20 हजार रुपए की निकासी कर डाली।

ATM बूथ में रैकी कर बनाया शिकार

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक राहुल सिंह बसुआ कचनापुर करनैलगंज का रहने वाला है ATM से रुपए निकालने के लिए कर्नलगंज के एक ATM बूथ में गया था। तभी पीछे खड़े एक शातिर बदमाश ने उसके पिन को गौर से देख लिया। जैसे ही राहुल बाहर निकला, आरोपी ने उसे रोककर मारपीट की और ATM कार्ड छीनकर फरार हो गया।

सीसामऊ में निकाले 20 हजार रुपए

पीड़ित से कार्ड छीनने के बाद आरोपी सीधा सीसामऊ इलाके में पहुंचा और वहां SBI ATM बूथ से 20 हजार रुपए निकाल लिए। पूरी वारदात का CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राहुल को जब उसके मोबाइल पर रुपए निकासी का मैसेज मिला, तभी उसे असली घटना का पता चला।

बैंक की लापरवाही पर सवाल

घटना के बाद राहुल शिकायत दर्ज कराने सेंट्रल बैंक पहुंचा, लेकिन यहां बैंककर्मियों ने उसकी शिकायत तत्काल दर्ज करने से मना कर दिया। उन्होंने लंच का हवाला देते हुए पीड़ित से सिर्फ एक फॉर्म भरने को कहा और कहा कि आधे घंटे में कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि अगर बैंककर्मी समय पर मेरा कार्ड ब्लॉक कर देते, तो रुपए निकलने से बच जाते। लेकिन उनकी लापरवाही के कारण मुझे 20 हजार का नुकसान हुआ।

पुलिस में शिकायत, जांच शुरू

मामले की जानकारी मिलने पर राहुल ने स्थानीय पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है। वहीं, बैंकिंग लापरवाही को लेकर भी जांच की जा रही है।

बढ़ते ATM फ्रॉड से दहशत

इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि ATM बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं थी और बैंककर्मी शिकायत दर्ज करने में इतनी लापरवाही क्यों बरतते हैं। बैंक विशेषज्ञों का कहना है कि ग्राहकों को हमेशा पिन डालते समय कीपैड को हाथ से ढककर इस्तेमाल करना चाहिए और किसी भी अनजान व्यक्ति को ATM बूथ के अंदर घुसने नहीं देना चाहिए।

अगर आपको भी लिखने और रिपोर्टिंग करने का शौक है तो “ख़बर हिंदी” लेकर आया है आप के लिए सुनहरा मौका आप अपने आस पास की खबरें हमें व्हाट्सएप करें- 8299434514 पे नाम और पता के साथ

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version