लुधियाना में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक कुख्यात गैंगस्टर ने उस पर हमला करने की कोशिश की। इसके सबूत के तौर पर उसने एक CCTV फुटेज भी जमा कराया। लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला सच सामने आया।
दरअसल फुटेज में दिखने वाला शख्स कोई गैंगस्टर नहीं बल्कि एक स्थानीय कपड़ों की दुकान का सेल्समैन निकला। उसका नाम सचिन है और वह रोज़मर्रा का एक आम इंसान है। वह खुद इस बात से हैरान था कि उसे अचानक ‘गैंगस्टर’ कहकर प्रचारित किया जा रहा है।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या कारोबारी ने झूठा मामला बनाकर किसी साजिश के तहत सेल्समैन को फंसाने की कोशिश की। यदि ऐसा हुआ तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है। लोग कह रहे हैं कि आज के समय में किसी की इमेज खराब करना कितना आसान है। एक गलत वीडियो क्लिप या अफवाह किसी भी निर्दोष को अपराधी बना सकती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि पुलिस को इस तरह के मामलों में बेहद सतर्क रहना चाहिए ताकि निर्दोष लोगों का जीवन बर्बाद न हो।
अगर आपको भी लिखने और रिपोर्टिंग करने का शौक है तो “ख़बर हिंदी” लेकर आया है आप के लिए सुनहरा मौका आप अपने आस पास की खबरें हमें व्हाट्सएप करें- 8299434514 पे नाम और पता के साथ