कर्नाटक: कर्ज के झगड़े में पति ने पत्नी की नाक काटी, हालत गंभीर

Javed Akhtar - संस्थापक- ख़बर हिंदी
3 Min Read
Image Source : INDIA TV

दावणगेरे (कर्नाटक)
कर्नाटक के दावणगेरे जिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के चन्नगिरी तालुक स्थित मंतरगट्टा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की नाक काट डाली। वजह — कर्ज की किस्त नहीं चुकाने को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद।

विवाद के पीछे था कर्ज का बोझ

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता विद्या ने एक निजी कर्ज लिया था, जिसमें उसके पति विजय ने गारंटर की भूमिका निभाई थी। जब विद्या किस्तें चुकाने में असमर्थ रहीं, तो कर्जदाताओं ने दोनों को लगातार तंग करना शुरू कर दिया। इसी तनाव और दबाव ने उनके रिश्ते में खटास पैदा कर दी।

गुस्से में नाक पर किया हमला

बुधवार को एक बार फिर दोनों के बीच तीखी कहासुनी हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर विजय ने कथित रूप से तेज धारदार हथियार से विद्या की नाक का अगला हिस्सा काट दिया। इस हमले से विद्या बुरी तरह घायल हो गई और तेज़ खून बहने लगा।

गांववालों ने पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने विद्या को प्राथमिक उपचार के लिए चन्नगिरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर होने पर उसे पहले शिवमोगा के मैकगैन अस्पताल, फिर वहां से एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में मेडिको-लीगल केस (MLC) सबसे पहले जयनगर पुलिस स्टेशन (शिवमोगा) में दर्ज हुआ, जिसे बाद में चन्नगिरी पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया। विद्या की ओर से शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सवालों के घेरे में घरेलू हिंसा और कर्ज व्यवस्था

यह घटना न सिर्फ घरेलू हिंसा की भयावह सच्चाई को उजागर करती है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में बढ़ते कर्ज और आर्थिक दबाव के चलते टूटते पारिवारिक संबंधों की ओर भी इशारा करती है।
अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़िता को कब न्याय मिलता है।

Share This Article
संस्थापक- ख़बर हिंदी
Follow:
मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएट, लगभग 4 वर्षो से लिखने और स्वतंत्र पत्रकारिता करने का अभ्यास, घूमने का शौक कुछ अलग करने का साहस बातचीत के लिए इंस्टाग्राम.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version