जिलाधिकारी ने तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याएं
गोण्डा। जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें तहसील सदर में डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।
तहसील सदर में कुल 120 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 6 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। तालाब, जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाएं। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उनके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करें।
समाधान दिवस में प्राप्त हुए शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान आए हुए बुजुर्ग व्यक्तियों के समस्याओं का समाधान कर ठंड से बचाव हेतु कंबल प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, उपनिदेशक कृषि, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, नेहा राजवंशी, एसडीओ वन विभाग, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, एसएचओ कोतवाली नगर राकेश कुमार सिंह, कोतवाल देहात, थानाध्यक्ष इटियाथोक, खरगूपुर, कौड़िया बाजार, मोतीगंज सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- ख़बर हिंदी