Gonda News- आकाश का तबादला, अंकित मित्तल बनाए गए गोण्डा के एसपी

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
1 Min Read

गोण्डा। जिले के पुलिस अधीक्षक रहे आकाश तोमर का शासन ने तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली में सेनानायक के पद पर तैनात रहे अंकित मित्तल को जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

अंकित मित्तल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वह 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली में तैनात हैं। अब वह जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। आईपीएस अंकित मित्तल इसके पहले चित्रकूट धाम व रामपुर समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं।

जिले के एसपी रहे आकाश तोमर को 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली का सेनानायक बनाया गया है

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!