पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर भड़के कांग्रेसी
गोण्डा। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पुलिस की चौकसी के बावजूद मुन्नन खां चौराहे पर जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया गया।
शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय गोण्डा से जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किए जाने का कार्यक्रम तय था लेकिन प्रशासन ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष रफीक रैनी के गोण्डा बाईपास स्थित आवास पर पुलिस का पहरा बैठा दिया। हालांकि इसके बाद भी कांग्रेसी धरना-प्रदर्शन करने के लिए अडिग रहे।
अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला रही बीजेपी- रफीक रैनी
पुलिस के अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद कांग्रेसी शहर अध्यक्ष रफीक रैनी के नेतृत्व में मुन्नन खां चौराहे पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रफीक रैनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में हो रहे महाधिवेशन से केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी की बौखलाहट खुलकर सामने आ गई है और वह गलत तरीके से फर्जी मुकदमे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं और पदाधिकारियों के यहां दबिश डलवा कर अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा जब रायपुर अधिवेशन में जा रहे थे, तो दिल्ली एयरपोर्ट पर उनको जबरन केंद्र की भाजपा सरकार के अगुआ नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार स्थानीय पुलिस ने जबरन पकड़कर उतार लिया और उनको रायपुर नहीं जाने दिया गया। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष सगीर खान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लड़ाई आर-पार की लड़ी जाएगी।
- Advertisement -
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा, बर्खास्त करने की मांग
धरना-प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को फासीवादी सरकार के इशारे पर दिल्ली हवाई अड्डे से नाजायज तरीके से गिरफ्तार किया गया जिसकी गोण्डा के कांग्रेस जन घोर निन्दा करते हुए मांग करते हैं कि भविष्य में किसी भी कार्यकर्ता एवं नेता के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार न किया जाए।
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी में शामिल अधिकारियों को बर्खास्त करने की भी मांग की गयी है। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रफीक रैनी, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष सगीर खान, जलील खान, शिव कुमार दूबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read More- Gonda साथी की पिटाई से भड़के किन्नरों ने थाने के सामने नग्न होकर किया प्रदर्शन
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )