गोण्डा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में शामिल होने जा रही एंबुलेंस गोण्डा के डेहरास रोड पर ट्रैक्टर से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। एंबुलेंस में सवार चार डाक्टर समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा खड़ा कर दिया।
जिले के उमरीबेगमगंज क्षेत्र के ऐली परसौली में शनिवार मुख्यमंत्री के आगमन से ठीक पहले उनके काफिले में शामिल होने जा रही एंबुलेंस के सामने गोण्डा-डेहरास मार्ग पर धनौरा गांव के पास अचानक ट्रैक्टर आ गया, जिससे एंबुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई।
एंबुलेंस में सवार डाक्टरों की टीम में डॉ. शोएब इकबाल, डॉ. अरुण मिश्रा, डॉ. अनूप सैनी, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी समेत फार्मेसिस्ट पीएन सिंह व वार्ड ब्याय पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा कर एंबुलेंस को घेर लिया।
मामला बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गांव वालों को शांत कराकर सभी घायल डाक्टरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।