गोण्डा। जेके मेडिकल स्टोर की ओर से नगर क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर तोपखाना में आयोजित जिगर मुरादाबादी डे सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 में टीम इन्फोटेक ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 10 रनों से हराकर लीजेंड कप 2023 पर किया कब्जा कर लिया।
जिगर मुरादाबादी डे सर्किल टूर्नामेंट में लीजेंड कप के लिए सोमवार को फाइनल मैच हुआ जिसमें टीम इन्फोटेक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इरफान अख्तर, अरशद अंसारी और कप्तान फैज़ रज़ा सिद्दीकी की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत 06 ओवर में 34 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेंड क्रिकेट क्लब के कप्तान मोईन अहमद की पूरी टीम 24 रनों पर सिमट गई। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से अनवर अंसारी, शफात उल्लाह द्वारा बेहतरीन बल्लेबाजी की गई लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। लीजेंड कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इन्फोटेक के कप्तान द्वारा शानदार ऑल राउंडर परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टीम इन्फोटेक की तरफ से फैज़ रज़ा, अरशद अंसारी, अली खान, इरफान, निशू, राशिद, आरिफ, वकार, मीशम और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब से मोईन अहमद, अनवर, शफात, कमाल अब्बास, पिंकू, शमीम, सैफ बारी, राशिद और मोबीन जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लीजेंड कप को मुख्य अतिथि डॉक्टर अहमर सिद्दीकी और गोंडा के मशहूर क्रिकेटर राशिद हुसैन द्वारा टीम इन्फोटेक के कप्तान को सौंपा गया। कमेटी की तरफ से आमिर जावेद, सलमान खान, हमजा खान व नबील खान द्वारा इस टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया।
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- ख़बर हिंदी