
Mahavatar Narsimha: 2025 में सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा हर वर्ग के दर्शकों का दिल जीत रही है। वर्ड ऑफ माउथ से ब्लॉकबस्टर बनी यह फिल्म 16 दिन में वर्ल्डवाइड 182.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। खास बात यह है कि भारत में अब तक किसी भी एनिमेटेड फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की।
फिल्म के डायरेक्टर अश्विन कुमार का कहना है कि महावतार नरसिम्हा सिर्फ धार्मिक कहानी नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी फिल्म है जो आस्था, प्यार और इंसानियत को एक मंच पर लाती है।
“प्यार और आस्था – दोनों यूनिवर्सल हैं”
एक टीवी चैनल से बातचीत में अश्विन कुमार ने कहा,
“हम अपने बच्चों के लिए भावुक हो जाते हैं, तो सोचिए ईश्वर हमसे कितना ज्यादा प्यार करते होंगे। यह फिल्म किसी एक धर्म की नहीं, बल्कि सबकी है। प्यार एक यूनिवर्सल इमोशन है, उसी तरह आस्था भी। शायद यही वजह है कि फिल्म इतनी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रही है।”
मुस्लिम दर्शकों का क्या कहना है?
अश्विन ने खुलासा किया कि फिल्म देखने के बाद अलग-अलग समुदायों के लोग उनसे मिलने आए, जिनमें मुस्लिम दर्शक भी थे। “वे आकर मुझसे बोले कि फिल्म ने हमारी आस्था को और मजबूत कर दिया है। मैं कभी नहीं कहता कि अपना धर्म बदल लीजिए, बल्कि मैं यह कहता हूं कि आप समझें कि आस्था क्या होती है। चाहे आप ईश्वर की पूजा करते हों, किसी ऊर्जा पर भरोसा रखते हों या यूनिवर्स पर विश्वास करते हों – यह फिल्म सिर्फ आपसे यही कहती है कि अपनी आस्था को पूरी तरह समर्पित करें।”
- Advertisement -
40 करोड़ के बजट में बनी रिकॉर्ड तोड़ फिल्म
महावतार नरसिम्हा अश्विन कुमार की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म है, जिसका बजट करीब 40 करोड़ रुपये है। हिंदी वर्जन ने ही 16 दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस सफलता ने भारतीय एनिमेशन सिनेमा के लिए एक नया मापदंड तय कर दिया है।