भदोही (उत्तर प्रदेश): भदोही शहर कोतवाली इलाके के मर्यादत्ती में रहने वाले एक मजदूर ने अपनी पत्नी की बेवफाई के चलते फंदे से लटकाकर हैक कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि शहर कोतवाली के खड़िया चौकी क्षेत्र के निवासी 28 वर्ष सतीश कुमार हरिजन की शादी इसी जिले के गोपीगंज में रहने वाली पूजा से 10 महीने पहले हुई थी। पूजा शादी से पहले एक युवक से प्रेम करती थी और शादी के बाद भी वह अपनी प्रेयसी से मिलती थी। उन्होंने बताया कि सतीश अपनी पत्नी के इस व्यवहार से परेशान था।
प्रेमी के साथ छोड़ गई थी पत्नी
रविवार की देर शाम जब सतीश मजदूरी करके घर लौटा तो उसने अपनी मोबाइल से पत्नी को बात करते देख उससे मोबाइल छीन लिया। उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी से बात कर रही थी। इसे लेकर दोनों में विवाद और मारपीट हुई। इसके बाद पूजा ने फोन करके अपने प्रेमी को बुलाया और उसके साथ चली गई।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सतीश कमरे में लटक गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दस्तावेजों के लिए भेज दिया है।
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )