सुरक्षा व्यवस्था की बीच हुआ सरकारी राशन की दुकान का चयन

Anjali Mishra
2 Min Read

खरगूपुर, गोण्डा। ग्रामीणों की खुली बैठक में सरकारी कोटे की दुकान का चयन किया गया। करीब छह माह से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दुकान निलंबित चल रही थी।
गुरुवार को रुपईडीह विकास खंड की ग्राम पंचायत खरगूपुर इमिलिया में स्थित ग्राम सचिवालय में खुली बैठक का आयोजन हुआ।

पर्यवेक्षण अधिकारी एडीओ पंचायत प्रीतम श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी अजीत गुप्ता, पंचायत सहायक साक्षी मिश्रा की मौजूदगी में सस्ते गल्ले की दुकान की चयन प्रक्रिया शुरू हुई। यहां दुकान के लिए मात्र एक आवेदक होने के चलते नगमा पत्नी अब्दुल हफीज के नाम कोटा का चयन हुआ।

उल्लेखनीय है कि यहां सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान करीब छह महीने पहले ग्रामीणों की शिकायत के बाद संबंधित विभाग द्वारा निलंबित कर दी गई थी। कोटा चयन के दौरान ग्राम प्रधान मेहरून्निसा अंसारी, धर्मेंद्र मिश्रा, मोहम्मद वहीद अंसारी, मोहम्मद हुसैन, शिव नारायण, मोहम्मद मोबीन सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर उपनिरीक्षक घनश्याम वर्मा, आरक्षी राजकिशोर एवं अन्य पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।

Read Meore- कार्ड धारक निःशुल्क राशन करें प्राप्त-जिला पूर्ति अधिकारी

अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in  पर भेजें

संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी

( आप  हमें  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और  यूट्यूब  पर  भी  फ़ॉलो  कर  सकते  हैं )

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!