आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज, गोण्डा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गाँव में सरकारी तालाब की भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन का मामला प्रकाश में आया है। खनन माफिया द्वारा जमीन के जल स्तर तक जेसीबी से खनन किया गया है। वहीं इस बारे में पूछने पर गाँव के प्रधान अपनी जवाबदेही से कतरा रहे हैं।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गाँव में खाले पुरवा के पास बने प्राथमिक विद्यालय से लगभग 100 मीटर दूरी पर काफी बड़ा तालाब स्थित है। तालाब का काफी पानी सूख चुका है।

तालाब की इसी भूमि पर खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी लगाकर हफ्ते भर खनन किया गया। खनन इतने व्यापक स्तर पर किया गया कि जमीन से पानी निकल आया। अचरज की बात तो यह है कि रात-दिन जेसीबी गाँव में गरजती रही और सैकड़ों ट्राला मिट्टी तालाब से निकाल कर बेच दी गई लेकिन प्रधान से लेकर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक तक को कानोंकान भनक नहीं लगी।
इस संबध में जब गाँव के प्रधान प्रतिनिधि अजय चौहान से जानकारी ली गई तो खनन माफियाओं की दहशत और रसूख के आगे प्रधान प्रतिनिधि कोई भी जवाब देने से कतराते रहे। वहीं जब स्थानीय राजस्व निरीक्षक जावेद से बात की गई तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना तरीके से कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। स्थानीय लेखपाल से पता करके बताऊंगा। मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव ने कहा कि उपजिलाधिकारी तरबगंज को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
Read More- बालू- माफिया ने खेत की जमीन को बना दिया बालू खनन का अड्डा