नेग मांगने पर किन्नर की पिटाई
गोण्डा। शादी समारोह में नेग मांगने गए किन्नर की पिटाई से भड़के दर्जनों किन्नरों ने शुक्रवार को तरबगंज थाने के गेट पर जमकर हंगामा काटा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर रहे किन्नरों ने थाने के सामने रखा बैरियर पलट दिया.
साथ ही नवाबगंज-करनैलगंज मार्ग पर जाम लगाते हुए नग्न होकर प्रदर्शन किया।किन्नरों के प्रदर्शन और हंगामे के आगे तरबगंज पुलिस पूरी तरह बेबस दिखाई दी। सूचना पर पहुंची सीओ संसार सिंह राठी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाकर किसी तरह किन्नरों को समझा कर जाम हटवाया।
उसके बाद आवागमन बहाल हुआ। सीओ के समझाने-बुझाने पर किन्नरों ने सडक तो छोड़ दिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वह देर शाम तक थाने पर जमे रहे। तरबगंज थाना क्षेत्र के पांडेय दुर्जनपुर दुर्गागंज के रहने वाले एक यादव परिवार में गुरुवार को शादी समारोह था।
शादी समारोह के लिए गांव में बारात आई थी। इस कार्यक्रम के मौके पर परसपुर के जालिमपुरवा गांव की रहने वाली किन्नर करीना अपने साथियों संग शुक्रवार की सुबह बधाई लेने के लिए बारात में गई थी।
बारात में आये लोगों ने किन्नर पर किया हमला
आरोप है कि बारातियों में शामिल कुछ युवकों ने मल्लिका नाम की किन्नर की पिटाई कर दी और उसके कान की झुमकी, सोने की चैन व पर्स में रखा छह हजार रुपया छीन लिया। पिटाई से मल्लिका किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गई।
साथी किन्नर की पिटाई की सूचना पर दर्जनों की संख्या में किन्नर तरबगंज थाने पहुंच आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिए।
ये भी पढ़े- Gonda: नौ साल में भी तरबगंज पुलिस नहीं पूरी कर पाई विवेचना!
साथी की पिटाई से भड़के किन्नरों ने थाने के गेट पर रखा लोहे का बैरियर सड़क पर उलट दिया और सड़क जाम कर निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया। सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने किन्नरों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने।
सीओ ने दिलाया आश्वासन, कार्यवाही के आदेश
हंगामे व बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंचे तरबगंज क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी ने मान मनौव्वल कर किन्नरों को समझाया और सड़क से जाम हटवाया।
सीओ के समझाने पर किन्नरों ने सड़क तो छोड़ दिया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर किन्नर समाचार लिखे जाने तक थाने पर डटे रहे। किन्नर करीना ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े- सोते रहे इंस्पेक्टर, होता रहा अवैध निर्माण