आशीष त्रिपाठी
बोलेरो अनियंत्रित होने से 2 सगे भाईयों की मौत
नवाबगंज, गोण्डा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव में शनिवार की रात डम्पर में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर जा घुसी जिससे बोलेरो में सवार 02 सगे भाई काल का ग्रास बन गये और 02 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक भाईयों रंजीत सिंह की उम्र 45 वर्ष व गोविंद सिंह की उम्र 30 वर्ष बताई जाती है।
मृतक बबुरहिया घांचा थाना तरबगंज जिला गोण्डा के रहने वाले थे। मृतक युवकों के सगे भाई लल्लू सिंह पुत्र सीताराम ने बताया कि बोलेरो में सवार सभी लोग थाना क्षेत्र के तुरकौली गाँव में एक निमंत्रण में जा रहे थे। रास्ते में दुल्लापुर गांव में पूर्व प्रधान रामअचल निषाद के घर के पास अयोध्या की ओर से आ रहे डंपर से बोलेरो जा टकराई जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हालत गंभीर होने से डॉक्टरों ने किया रेफर
साथ ही गाड़ी में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अयोध्या के श्रीराम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया जिसके बाद परिजन घायलों को अयोध्या के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने रंजीत और गोविंद को मृत घोषित कर दिया।
घायल पिंटू (19 वर्ष) पुत्र लल्लू निवासी बल्लीपुर थाना नवाबगंज और एक अन्य घायल नाम-पता अज्ञात का इलाज जारी है।मृतकों का पोस्टमार्टम अयोध्या में कराया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए श्रीराम अस्पताल अयोध्या भेज दिया गया था। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Read More- अलग-अगल हादसों में महिला समेत तीन घायल
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )