आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज, गोण्डा। नवाबगंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में एक महिला सहित 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नवाबगंज थाना क्षेत्र के खरगूपुर गाँव के मौहारी मजरा निवासी 56 वर्षीय हनुमान पुत्र मनोदत्त बुधवार की शाम करीब 07 बजे गन्ने की छिलाई करके साइकिल से घर वापस जा रहा था कि रास्ते में रामपुर मोड़ के पास एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी और फरार हो गया।
ठोकर लगने से हनुमान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज नवाबगंज सीएचसी पर चल रहा है। वहीं पवन कुमार (14 वर्ष) पुत्र प्रेमनाथ निवासी रायपुर थाना वजीरगंज बिजना (50 वर्ष) पत्नी नीबर निवासी उपरोक्त को बाइक पर बैठाकर नवाबगंज से घर वापस जा रहा था कि रास्ते में कोल्ड स्टोर चौराहे पर वह सांड़ से टकरा गया।
जिससे बाइक पर बैठे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस के द्वारा उन्हें नवाबगंज सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Read More- जब अचानक धू-धूकर जलने लगा पीपल का पेड़
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )