90वें जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित की गई गोष्ठी
गोण्डा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गोण्डा के तत्वावधान में शिक्षकों के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा के 90 वें जन्मदिन पर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला मंत्री संतराम द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि जनता इंटर कॉलेज गोंडा के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सत्यदेव त्रिपाठी रहे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, जिला अध्यक्ष अजीत सिंह, जिला मंत्री राधामोहन पांडेय, संरक्षक बृजेश द्विवेदी एवं सभी शिक्षकों ने श्रद्धेय शर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि शर्मा जी के नेतृत्व में शिक्षकों को सभी सुविधाएं मिली हुई हैं। जिला संरक्षक बृजेश द्विवेदी ने शिक्षक संघर्षों के इतिहास पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉ सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि संगठन के संघर्षों के कारण हम प्रदेश में सबसे अधिक वेतन प्राप्त कर रहे हैं और सुरक्षा भी।
उन्होंने वेतन आयोग एवं चयन बोर्ड के गठन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि संतराम द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन ने शिक्षकों को बहुत कुछ दिया है। उन्होंने आगे कहा कि शर्मा जी का जीवन शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण में बीता। उन्होंने शिक्षकों को सम्मान एवं पैसा सब कुछ दिलाया। जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय ने संगठन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनपद स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान समय-समय पर होता रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 तथा 2020 के मूल्यांकन का पारिश्रमिक लगभग 25 लाख बाकी है जिसे शीघ्र दिलाया जाएगा।
जिला अध्यक्ष अजीत सिंह एवं जिला मंत्री राधामोहन पांडेय ने अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ भवानी शंकर मिश्र ने किया। इस अवसर पर विनोद कुमार, रोशन लाल बंशीधर, रामनारायण उपाध्याय, राजेश कुमार सिंह, विष्णुजीत सिंह, प्रियशंकर मिश्र, नवनीत शुक्ला, जितेंद्र कुमार सोनी, दीपक चौबे, सुरेश कुमार पांडेय, गिरिजा मिश्र, आरसी वर्मा, अंजू सिंह, सरिता सिंह, राजेश चंद्र पांडेय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )