इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में मंगलवार को लगातार नौ घंटे तक हुई बारिश ने शहर को डुबो दिया। मौसम विभाग के अनुसार 67.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में पानी भर जाने से सड़कें तालाब जैसी दिखने लगीं।
नवरंगपुरा, विजय नगर और पलासिया जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। कई जगहों पर गाड़ियां पानी में डूब गईं और लोग घरों में फंसे रहे।
नगर निगम ने राहत कार्य शुरू किया और NDRF की टीमें भी तैनात की गईं। हालांकि देर शाम तक पानी धीरे-धीरे उतरने लगा, लेकिन लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से उठा कम दबाव का क्षेत्र बारिश की वजह बना। आने वाले कुछ दिनों तक और बारिश की संभावना है।
शहर के लोग सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि हर साल इसी तरह बारिश होती है और जलभराव की समस्या सामने आती है। लेकिन नगर निगम स्थायी समाधान की ओर ध्यान नहीं देता। यह घटना एक बार फिर शहरी योजनाओं और जल निकासी व्यवस्था पर सवाल उठाती है।
अगर आपको भी लिखने और रिपोर्टिंग करने का शौक है तो “ख़बर हिंदी” लेकर आया है आप के लिए सुनहरा मौका आप अपने आस पास की खबरें हमें व्हाट्सएप करें- 8299434514 पे नाम और पता के साथ