Gonda News: आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोपी गिरफ्तार

News Desk
1 Min Read

रणविजय सिंह
कटरा बाजार, गोण्डा
। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों एवं थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के दो वांछित अभियुक्त साहिद रजा पुत्र बाबू व नसीम पुत्र इद्रीश निवासी ग्राम बिरजापुरवा मौजा देवापसिया थाना कटरा बाजार को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोप है कि उक्त अभियुक्तगण वादी के भाई को आये दिन गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते रहते थे, जिससे प्रताड़ित होकर वादी के भाई ने आत्महत्या कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत था और तलाश जारी थी जिन्हें आज चौकी इंचार्ज माधोपुर विरेंद्र कुमार शुक्ला की टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

Read More- जमीन पर कब्जेदारी को लेकर खूनी संघर्ष, कई घायल

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!