भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल और अथिया शेट्टी शादी कें बंधन में बंध चुके हैं। अथिया-केएल राहुल ने खंडाला में सुनील शेट्टी के बंगले में शादी रचाई। इस शादी में लगभग 100 मेहमानों को बुलाया गया, जिसमें खेल और सिनेमा जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। लोकेश राहुल सातवें क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी की है। राहुल से पहले विराट कोहली, युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह, मंसूर अली खान पटौदी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहसिन खान ऐसा कर चुके हैं।
चार साल डेटिंग के बाद सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी क्रिकेटर के एल राहुल से शादी कर ली है. मीडिया से बातचीत के दौरान जब सुनील शेट्टी से पूछा गया कि उनका रिसेप्शन कब होगा? इसका जवाब देते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि यह आईपीएल 2023 के बाद फाइनल किया जाएगा.
सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी ने वेन्यू के बाहर मौजूद पैपराजी को पोज दिया. इस दौरान बाप-बेटे की जोड़ी कमाल लग रही थी. सुनील शेट्टी जहां स्टील ग्रे कलर की शेरवानी में शानदार लग रहे थे वहीं अहान शेट्टी क्रीम कलर की शेरवानी और सिर पर तिलक लगाए नजर आए.
अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी में-बेटे संग बारात का स्वागत करने पहुंचे सुनील शेट्टी
अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी खंडाला में हुई है. मेहमान शादी में पहुंचे हैं. अथिया के पित्ता सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी बारात का स्वागत करने पहुंचे. बाप-बेटे की जोड़ी इस दौरान कमाल लग रही थी. सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी ने वेन्यू के बाहर मौजूद पैपराजी को पोज दिया. इस दौरान बाप-बेटे की जोड़ी कमाल लग रही थी. सुनील शेट्टी जहां स्टील ग्रे कलर की शेरवानी में शानदार लग रहे थे वहीं अहान शेट्टी क्रीम कलर की शेरवानी और सिर पर तिलक लगाए नजर आए.
अथिया शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर केएल राहुल के साथ अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं। इनमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
Read More: बॉक्स ऑफिस पर अब बरकार है फिल्म का जलवा, कांतारा’ ने पूरे किए 100 दिन