विवादों के घेरे में धीरेन्द्र शास्त्री, पाखंड फैलाने का आरोप…

8 Min Read

सनातन धर्म को मानने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीस धीरेन्द्र शास्त्री(dhirendra krishna shastri) इन दिनों सुर्खियों में है आरोप है की सनातन धर्म में रह कर अन्धविश्वास फैला रहे है.

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में प्रचन वाचक बागेश्वरधाम धाम से प्रसिद्ध धीरेन्द्र शास्त्री(dhirendra krishna shastri) इस समय सुर्खियों में छाये हुवे है. धीरेन्द्र शास्त्री के यहाँ लोग दूर-दूर से दर्शन करने के लिए लोग आते है ऐसा माना जाता है कि बागेश्वर धाम में आये लोगों का दुःख बिना बताये ही बाबा बता देते है.

बागेश्वर धाम से प्रसिद्ध धीरेन्द्र शास्त्री के पास लोग हर जिले से पहुंचते है कहा जाता है की बाबा के पास दिव्य शक्ति है जो भगवान द्वारा प्रदान किया गया है. लेकिन क्या ऐसा है ? कुछ लोगो द्वारा कहा जा रहा है की ये एक जादू है जो मैजिशियन करते है लोगों का माईंड रिडिंग करते है वही बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री कर रहे है. इस पर लोगों ने क्या कहा आइये जानते है.

एक ऐसी लड़की जो बाबा की तरह पढ़ लेती हैं दिमाग

मेंटलिस्ट सुहानी शाह

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार को लेकर कई एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच देश की बड़ी मेंटलिस्ट सुहानी शाह की भी चर्चा शुरू हो गई है। बागेश्वर धाम वाले बाबा के चर्चा में आने के बाद से वह कई टीवी चैनलों में बागेश्वर धाम वाले बाबा कि तरह दूसरे के मन की बात पढ़ने का दावा कर चुकी हैं।

एक नेशनल टीवी चैनल पर सुहानी ने एंकर के मन की बात को पढ़कर चौंका दिया। दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जब लोगों के मन की बात पढ़ते हैं तो वह बताते हैं कि यह उनके ईष्ट की कृपा है, जिससे साफ होता है कि वह इसे धर्म से जोड़ते हैं। वहीं टीवी चैनलों में डिबेट के दौरान महिला जादूगर शिवानी साह को बुलाया जा रहा है, जिसमें वह लोगों के मन पढ़ने का डेमों दे रही हैं। इसके साथ ही वह कहती हैं कि यह कोई चमत्कार नहीं है, बल्कि एक ट्रिक के जरिए ये किया जाता है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु ने कही बड़ी बात

गुरु रामभद्राचार्य

गुरु रामभद्राचार्य (Rambhadracharya) ने धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरा चेला चरित्रहीन नहीं है, यह चमत्कार है. एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए मध्य प्रदेश के भोपाल में उन्होंने कहा है कि मेरा चेला परंपरा से मिला प्रसाद बांटता है. उन्होंने आगे कहा कि श्याम मानव ने अंधविश्वास की गलत शिकायत की. जब चादर चढ़ाया जाता है अजमेर शरीफ पर तब अंधविश्वास नहीं है क्या. जब विधर्मी भिन्न-भिन्न चर्चा करते हैं तब अंधविश्वास नहीं है क्या. ये सत्य है अंधविश्वास नहीं.

उन्होंने आगे कहा कि चेला मेरा अच्छा है, किसी की बिटिया बहन नही देखता, चरित्रहीन नहीं है. उसको परंपरा से जो प्रसाद मिला है वह उसी का वितरण करता है. कौन सी गलती कर है बेचारा. बढ़ते विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि विवाद इसलिए खड़ा किया जा रहा है क्योंकि अच्छे लोगों की उन्नति लोग देख नहीं पाते हैं. वह 26 वर्ष का बालक है उसका उत्कर्ष लोग देख नहीं पा रहे हैं.

ओपी राजभर ने कहा चश्मे की पावर अलग-अलग होती है

यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे ओपी राजभर ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लग रहे आरोपों को लेकर कहा कि आरोप और प्रत्यारोप लगाना एक अलग विषय है, कोई भी संत या कोई कथावाचक आपस में बैर रखना नहीं सिखाता है.

उन्होंने कहा, जो भी व्यासपीठ पर बैठता है वह ज्ञान और उपदेश ही देता है, अब उसे सुनने वालों के चश्मे की पावर अलग-अलग होती है कुछ लोग उसमें बुराई ढूंढते हैं तो कुछ लोग उससे सीख लेते हैं. ता दें कि इस बीच धर्मांतरण का मुद्दा भी गरमा गया है और विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. संत समाज और कई कथावाचक भी बाबा के समर्थन में उतर पड़े हैं.

वहीं बाबा शास्त्री के निशाने पर ईसाई मिशनरी और वामपंथी हैं. उनका कहना है कि सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश चल रही है. वहीं बाबा पर आरोप लगाने वाली संस्था का कहना है कि उन्होंने उसकी चुनौती स्वीकार नहीं की और नागपुर से भाग गए. इसपर बाबा ने कहा कि जब वे नागपुर में थे तब वे लोग क्यों नहीं आए. योग गुरु बाबा रामदेव ने भी धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया है.

समर्थन में उतरे मंत्री हरदीप सिंह डंग

प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग दो दिवसीय दौरे पर बालाघाट पहुंचे हैं. यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल भी हुए. वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया. मंत्री ने कहा कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर हमें गर्व है.

ये गौरव की बात है कि ऐसे संत भारत की भूमि पर हैं. भारत संतों और ऋषियों की धरती रही है. आचार्य शास्त्री जिस तरह से सनातन धर्म के पक्ष में खड़े हो रहे हैं, हम भी उनके समर्थन में हैं.

सरकार इजाजात दे तो वह पाकिस्तान में भी दरबार लगा दू- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार इजाजात दे तो वह पाकिस्तान में भी दरबार लगा देंगे। यह बात उन्होंने करीब दो महीने पहले कही थी। हालांकि, वह पाकिस्तान तो नहीं जा सके, लेकिन यहां घर-घर वायरल वीडियो के जरिए पहुंच चुके हैं। पाकिस्तान के कई लोग भी उनके दरबार में अर्जी लेकर पहुंचते हैं। ऐसे ही दरबार में उन्होंने पाकिस्तान जाने की इच्छा जाहिर की थी।

पत्रकार साक्षी जोशी ने नेताओं पर कसा तंज- कहा व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से लेते है ज्ञान

देश के केंद्र मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री पर पत्रकार साक्षी जोशी ने कहा की इतने ऊंचे पद पर हो कर एसे इंसान के पास जाते है जो अन्धविश्वास फैलता है और ये लोग बाबाओं के पास जा कर उनका पैर छूते है।

जोशीमठ आकर धसकती हुई जमीन को रोककर दिखाए-स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

स्वामी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर महाराज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर बाबा का नाम लेते हुए कहा कि चमत्कार दिखाने वाले जोशीमठ आकर धसकती हुई जमीन को रोककर दिखाए. मकानों में आईं दरारों के बारे में बताएं, तब मैं भी उनके चमत्कार को मान्यता दूंगा.

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धरमैया का अजीबोगरीब बयान, कहा ‘मैं हिंदुत्व का विरोधी’, जानिए और क्या कहा?

Share This Article
Follow:
संस्थापक- ख़बर हिंदी इंटरमीडिएट करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में उतरे, साथ ही उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद से पत्रकारिता में परास्नातक किया। हिंदी में रूचि है अंग्रेजी से थोड़ा दूरी है. लिखने और किताबों का शौक.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version