यूपी बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने की बैठक

3 Min Read

संवाददाता – ललित कुमार

अधिकारियों के साथ DM ने किया संवाद

पीलीभीत: जनपद के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा शांतिपूर्ण, नकलविहीन व सकुशल ढंग से संपन्न कराने हेतु नामित जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक गांधी प्रेक्षागृह में संपन्न हुई।

यूपी बोर्ड परीक्षा जनपद के 85 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा दिनांक 16 फरवरी से आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए अलग से स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की गई है स्ट्रांग रूम 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा।

जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक

CCTV कैमरे के सामने सील होंगी कॉपियां

जिलाधिकारी ने परीक्षा की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर नामित अधिकारी समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और अपनी निगरानी में सीसीटीवी कैमरे के सामने पेपर खोलने व परीक्षा समाप्त होने के उपरांत कापियों के सील करने का कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे निमित्त संचालित रहे, परीक्षा पूर्व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बुनियादी सुविधाएं व परीक्षा केंद्र के मानकों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

यदि कोई कमी पाई गई तो तत्काल केंद्र व्यवस्थापक से ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि केंद्र पर नामित अधिकारियों की पूर्ण जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है.

नकल करते पाए जाने पर दर्ज होगा FIR

जिससे परीक्षा नकल विहीन संपन्न हो, यदि कहीं नकल की शिकायत संज्ञानित होती है तो संबंधित पूरी टीम का उत्तरदायित्व निर्धारण करते हुए एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सचल दल प्रतिदिन दिए गए निर्देशानुसार भ्रमणशील रहेगा। परीक्षा समाप्त होने के उपरांत कापियों के बण्डलो को मुख्यालय पर कापिया जमा की जाएंगी। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराएं जिससे परिश्रम करने वाले छात्र छात्राओं को उनका अच्छा परिणाम प्राप्त हो सके।

स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक के पास मोबाइल रखने की अनुमति नहीं

केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक अन्य किसी कर्मचारियों के पास मोबाइल ना रहे और केंद्र पर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं वह अपना आई कार्ड अवश्य रखें।

निरीक्षण के दौरान कोई अनावश्यक पाया गया तो विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल कंट्रोल रूम नंबर 05882 299433 पर अवगत कराएं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री राम सिंह गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक, विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े- बच्चे को दें खुला आसमान, दायरे में बंद न करें : नरेंद्र मोदी

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version