रूपए की खातिर की गई थी वसीम की हत्या, दो गिरफ्तार

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
4 Min Read

खोरहंसा चौकी क्षेत्र के पूरे तिवारी गांव में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

गोण्डा। कोतवाली देहात के खोरहंसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पूरे तिवारी गांव निवासी 28 वर्षीय वसीम उर्फ बब्लू की 16 जनवरी को घर से बुलाकर हत्या कर दी गई और उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। इस घटना को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया। पुलिस ने कत्ल के इल्ज़ाम में आज दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया।

शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पत्रकारों को बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के पूरे तिवारी गांव निवासी शमीम अहमद उर्फ गुड्डू ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई मोहम्मद वसीम उर्फ बब्लू की किसी ने हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया है। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा उनके निर्देशन में घटना का सफल अनावरण करने के लिए टीमें गठित की गयी थी। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को थाना कोतवाली देहात पुलिस रात्रि गश्त के दौरान क्षेत्र भ्रमण पर थी। इस दौरान मुखबिर खास की सूचना पर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इमरान हुसैन पुत्र जावेद अली निवासी डड़वा कानूनगो थाना कोतवाली देहात व फरहान उर्फ सोनू पुत्र वसीम निवासी फिरोजपुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया।

पैसे मांगने को ले कर की गई हत्या

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त अभियुक्तगणों ने वादी मुकदमा के भाई की हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना कोतवाली देहात में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण मृतक मोहम्मद वसीम उर्फ बब्लू द्वारा एसटीएस मूल निधि कम्पनी में अभियुक्तगण का पैसा लगाया गया था। कम्पनी के भाग जाने के कारण अभियुक्तगण का सारा पैसा डूब गया। अभियुक्तगण मृतक मोहम्मद वसीम उर्फ बब्लू से बार-बार पैसे की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार किए गए हत्यारोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 120-बी, 34 आईपीसी के तहत थाना कोतवाली देहात में दर्ज किया गया है। गिरफ्तारकर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह मय टीम शामिल रहे।

( आप  हमें  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और  यूट्यूब  पर  भी  फ़ॉलो  कर  सकते  हैं )

अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in  पर भेजें

संपादक- ख़बर हिंदी

Read More : वसीम हत्या कांड : कातिलों तक पहुंची पुलिस, हाथ लगे पुख्ता सबूत

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!