UP : आगरा में शख्स की दर्दनाक मौत, सड़क पर पड़े शव को रातभर रौंदते रहे वाहन

immarkasif - Co-Founder-Technical
1 Min Read

आगरा समाचार- इंडिया टीवी हिंदी

छवि स्रोत: प्रतिनिधि चित्र

आगरा: उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नए साल के पहले दिन हाईवे पर एक व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन अँधेरा होने की वजह से किसी को उसका शव नज़र नहीं आया और पूरी रात उस शव को वाहन रौंदते रहे। सोमवार सुबह उनके शव को बहुत बुरी हालत में पाया गया तो लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि हाईवे पर कीठम के पास ये हादसा हुआ। रातभर गंभीर से रौंदे जाने के कारण शव की हालत ऐसी थी कि उसे सड़क से खुरचकर पॉलीथिन बैग में भरना पड़ा। पुलिस के मुताबिक, शव के पास एक जैकेट मांगी गई थी, जिसकी तलाशी लेने वालों की तलाश में मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मुरैना क्षेत्र में युवक गौरव चरन नरवरिया के रूप में हुई है।

एलेक्जेंड्रा थाने के इंस्पेक्टर आनंद कुमार रॉयल ने बताया कि घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी गई है। शव का इतना हिस्सा मिल गया है, उसे शटरिंग के लिए भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version