UP News: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर विस्फोट, सिपाही समेत दो घायल

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
2 Min Read

बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर लगी कॉफी मशीन में विस्फोट, सिपाही समेत दो घायल

गोण्डा। ऐली परसौली स्थित भिखारीपुर सकरौर तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर बने कैटरिंग एरिया में लगी कॉफी मशीन में अचानक विस्फोट गया। इस विस्फोट में मशीन का ऑपरेटर व अभिसूचना इकाई का एक सिपाही घायल हो गया।

इस हादसे से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय मुख्यमंत्री बंधे का निरीक्षण कर रहे थे। फिलहाल मेडिकल टीम दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) शनिवार को जिले के बाढ़ क्षेत्र के दौरे पर थे।‌ दोपहर 2.25 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर बने हेलीपैड पर पहुंचा। हेलीकॉप्टर से उतर कर मुख्यमंत्री सीधे तटबंध का निरीक्षण करने पहुंच गए। वे निरीक्षण कर ही रहे थे कि कार्यक्रम स्थल के बगल ही खान-पान के लिए बनाए गए कैंप में लगी कॉफी मशीन में अचानक विस्फोट गया।

धमाके की आवाज सुनकर प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि मशीन के चीथड़े उड़ गए। इस हादसे में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात अभिसूचना इकाई का सिपाही आदित्य व कॉफी मशीन का ऑपरेटर संदीप घायल हो गया। उधर, धमाके की आवाज सुनकर कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी।

प्रशासन के आला अफसर‌ और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भागकर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। धमाके के बाद बिखरे मलबे को हटा दिया गया है।

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!