साइबर क्राइम ठगी के बाद भी मोबाइल है सक्रिय, फोन करने पर देता है गालियां, कार्रवाई को लेकर सुस्त है साइबर व सर्विलांस सेल |
गोण्डा। साइबर क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पुलिस इस पर नकेल लगाने के लिए तमाम उपाय कर रही है और जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है| लेकिन इसके बाद भी लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं।

KhabarHindi
ताजा मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के नयी बस्ती बैरीपुर रामनाथ का है। यहां के निवासी मुकेश कुमार पांडेय पुत्र देवनरायन पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक व कोतवाली मनकापुर में तहरीर दी है जिसमें कहा है
- Advertisement -
कैसे हुई साइबर क्राइम के ठगी का शिकार
कि 10 जनवरी को शाम करीब छह बजे उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने रिश्तेदार बताया और बातें करने लगा। इसी दौरान उसने फोन पे व गूगल पे इस्तेमाल करने के बारे में पूछा और कहा कि अगर चलाते हो, तो मैं आपके अकाउंट में 35000 रूपये डाल दूं और आप मुझे ट्रांसफर कर दें। इसके बाद वह मुकेश के मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजता है जिसे खोलते ही उसके अकाउंट से 35000 रूपये कट जाता है। पीड़ित मुकेश पाण्डेय को जैसे पता चलता है कि उसके अकाउंट से रूपये निकल गये तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक जाती है।
पीड़ित ने साइबर क्राइम की इस घटना की सूचना तत्काल 1930 पर दर्ज कराई। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक व कोतवाली मनकापुर में भी लिखित तहरीर दी। पीड़ित ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था वह अभी भी सक्रिय है। फोन करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देता है। मोबाइल चालू होने के बाद भी साइबर सेल व सर्विलांस सेल कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। ऐसे में इनकी कार्यशैली को लेकर पीड़ित में निराशा है
Read More : मोतीगंज थाना व कहोबा चौकी क्षेत्र में फिर परवान चढ़ा कच्ची शराब का धंधा
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!