गोण्डा। राजनीति के अखाड़े का दिग्गज, छात्र जीवन में पहलवानी के दांव-पेंच में माहिर, घोड़ों और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन, निजी हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने वाले, लगातार 6 बार लोकसभा चुनाव जीतकर अपनी साख और रसूख का लोहा मनवाने वाले बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विवादों से चोली-दामन का नाता रहा है। हालांकि इस बार वह बुरी तरह चक्रव्यूह में फंस चुके हैं जिससे निकल पाना आसान नहीं है। महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण जैसे गंभीर आरोपों से घिरे इस महारथी का राजनीतिक भविष्य ही संकट में नजर आ रहा है।
गोण्डा-बलरामपुर व बहराइच से लेकर अयोध्या तक बृजभूषण शरण सिंह की तूती बोलती है। पहलवानी में दांव-पेंच आजमाने वाले बृजभूषण ने सियासी दंगल में कई सूरमाओं को धूल चटाया है लेकिन सियासी शान-ओ-शौकत वाले ‘पहलवान’ इस बार चूक गए। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ ओलंपिक पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है। साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट जैसे 30 बड़े पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन छेड़े हुए हैं। दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह पर लड़कियों के शोषण का सनसनीखेज आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है।
इन आरोपों से पहले भी बृजभूषण शरण सिंह विवादों से घिरते रहे लेकिन सत्ता, पावर और पैसे के आगे शिकायतें दम तोड़ देती रहीं। बृजभूषण सिंह का एक खिलाड़ी को थप्पड़ कांड काफी सुर्खियों में रहा था, जब उन्होंने झारखंड में अंडर-19 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान एक रेसलर को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया था। यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को लेकर बृजभूषण ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरे कार्यकर्ता बंधु याद रखन जिताओगे आप हराओगे आप…लेकिन अगर समाजवादी पार्टी जीत गई तो आप लोगों का नाम नहीं लिखा जाएगा। सेहरा बंधेगा रमजान के सिर पर…सेहरा तिवारी पर नहीं बंधेगा…सेहरा ठाकुर पर नहीं बंधेगा। सेहरा अगर बंधेगा तो रमजान के सिर पर। सेहरा बांधेगा राजस्थान और खुश होगा पाकिस्तान और हारेगा हिंदुस्तान।
करनैलगंज से बीजेपी कैंडिडेट अजय कुमार सिंह के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे बृजभूषण सिंह ने ये विवादित बयान दिया था, जिस पर खूब राजनीति भी हुई थी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे और बृजभूषण सिंह के बीच तकरार किसे याद नहीं होगा। राज ठाकरे ने जब अयोध्या दौरे का ऐलान किया था तो बृजभूषण सिंह ने दो टूक कहा था कि…वे राज ठाकरे को अयोध्या में नहीं घुसने देंगे। बृजभूषण ने यहां तक कह दिया था कि जब तक वे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें अयोध्या में घुसने तक नहीं दिया जाएगा। बृजभूषण का योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोलना भी सभी को अच्छी तरह से याद होगा। अभी करीब एक महीने पहले ही बड़बोले बृजभूषण सिंह ने कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी की तुलना बिलावल भुट्टो से करके राजनीति का पारा चढ़ा दिया था।
बृजभूषण सिंह को सुर्खियों में कैसे रहना हैै, उन्हें शायद इस तकनीक के बारे में महारत हासिल है। बीते साल नवंबर में गोण्डा में आयोजित एक कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भी विवादित बयान दिया था। बृजभूषण सिंह ने कहा था कि मैं गारंटी लेता हूं कि ओवैसी के पूर्वज हिंदू थे और उनके बाबा के पिता का नाम तुलसीराम दास था। बृजभूषण सिंह अपनी ही पार्टी यानी बीजेपी को भी निशाने पर ले चुके हैं। पिछले साल जब यूपी बारिश और बाढ़ की चपेट में था तब वह अपने निर्वाचन और गृह क्षेत्र में पहुंचे और वहां चल रहे रेस्क्यू को देखकर अपनी ही पार्टी को लपेटे में लिए जिससे सरकार की खूब फजीहत हुई थी। उन्होंने तब कहा था, पहले कोई भी सरकार होती थी, बाढ़ के पहले एक बैठक होती थी। हमको नहीं लगता कि कोई तैयारी की बैठक हुई है और लोग भगवान के भरोसे हैं।
लगातार 6 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं बृजभूषण
बृजभूषण सिंह की गिनती उत्तर प्रदेश के दबंग नेताओं में होती है। गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र के विश्नोहरपुर गांव के रहने वाले हैं और कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद हैं। कॉलेज के दौर में ही वह छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए। यहीं से शुरू उनके पॉलिटिकिल करियर की शुरुआत हुई। वर्ष 1991 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने जाने वाले बृजभूषण सिंह, 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। 1988 में वह बीजेपी से जुड़े और पहली बार 1991 में रिकॉर्ड मतों से सांसद बने। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के साथ मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और 2009 के लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर कैसरगंज से जीते थे। इसके बाद वह 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले फिर बीजेपी में शामिल हो गए। बृजभूषण सिंह 2011 से ही कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भी हैं। 2019 में वह कुश्ती महासंघ के तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए थे।
अकूत संपत्ति के मालिक हैं बृजभूषण
विवादों में घिरे बृजभूषण सिंह एक आलीशान ज़िंदगी जीते हैं और उनके शौक भी बेहद रॉयल हैं। साल 2019 के चुनावी हलफनामे में बृजभूषण शरण सिंह ने बताया था कि वह करीब 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, जबकि उन पर 6 करोड़ से ज्यादा की देनदारी है। हालांकि, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनकी अकूत संपत्ति है।
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- ख़बर हिंदी