Gonda News- एम्बुलेंस में कराया महिला का सुरक्षित प्रसव

A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
1 Min Read

गोण्डा। सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाता आ रहा है। इसी क्रम में जनपद के ब्लॉक झंझरी के अन्तर्गत ग्राम जमखुरी निवासी 28 वर्षीया रीता देवी पत्नी सताई चौहान को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिस पर एम्बुलेंस हेतु 108 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया।

सूचना मिलने के कुछ मिनटों में ही यूपी 32 ईजी 4955 सीएचसी काजीदेवर लोकेशन की एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली, वैसे महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। इस पर 108 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सुभाष पटेल व पायलट राम जनक द्वारा एम्बुलेंस को कुछ दूर निकलते ही रोड के किनारे खड़ा करके आशा के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया.

जिसके उपरांत इनको नजदीकी हॉस्पिटल जिला महिला अस्पताल गोंडा में भर्ती करवाया गया जहां मौजूद चिकित्सक प्रिया स्टाफ नर्श ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। तदुपरांत एम्बुलेंस ईएमटी सुभाष पटेल व पायलट राम जनक द्वारा इसकी सूचना 108-102 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी राजन एवं प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार पांडेय को दी गई।

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version