आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज, गोण्डा। नवाबगंज थाना के सरयूघाट पुलिस चौकी के अंतर्गत जफराफुर गाँव में एक व्यक्ति ने रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के जफराफुर गाँव के खुरदाबाद मजरे में सोमवार की रात हनुमान (45 वर्ष) पुत्र गोपाल ने छत के चुल्ले में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सरयूघाट चौकी प्रभारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Read More- Nawabganj: दबंगों ने सरकारी जमीन पर किया अवैध खनन, जिम्मेदार सोते रहे कुंभकर्णी नींद