सर सैय्यद गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी
गोण्डा स्थानीय सर सैय्यद गर्ल्स इंटर कालेज में इंटरमीडियट फाइनल इयर की छात्राओं के सत्र समापन के अवसर पर कालेज की अन्य छात्राओं द्वारा फेयरवेल पार्टी (विदाई समारोह) का आयोजन किया गया जिसमें मिस सर सैय्यद के चयन हेतु कक्षा 12 की छात्राओं के लिए क्वीज़ कम्पटीशन भी कराया गया।
सर सैय्यद क्वीज़ कंपटीशन में अधिक्तम उत्तर देकर उज्मा ने यह ताज अपने सर कर लिया। वहीं कंपटीशन में दूसरा स्थान मिस्बाह और तीसरा स्थान सानिया को प्राप्त हुआ. जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती फरीदा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि तुम सब हमारे आँगन में खिले फूल की तरह हो। मेरी शुभकामनायें तुम्हारे साथ हैं। आगे जहाँ भी जाओ, महकते रहो और जो शिक्षा प्राप्त की है इससे खुद को, समाज को और देश को उन्नति की ओर ले जाने के लिए अपना भरपूर योगदान देने का प्रयास करो, ताकि सफलता, प्रसन्नता और खुशियां तुम्हारे क़दम चूमें। कार्यक्रम में सानिया, अलीशा और सुमैय्या ने विदाई गीत पढ़कर सबको भावुक कर दिया और सभी की आंखें भर आईं।
ये भी पढ़े- राजकीय आश्रम पद्धति विशुनपुर विश्राम में छात्राओं को दी गई विधिक जानकारी