संगठन के निर्देशों पर शिक्षक कई बार जेल भी गये-घनश्याम मिश्रा
गोण्डा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद गोण्डा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सरजू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप्रमाशि संघ के मंडल अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ नारायण तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज रहे।
मुख्य अतिथि ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि शिक्षकों को उपलब्धियां खैरात में नहीं मिली हैं बल्कि संगठन की एकता और समर्पण के बल पर प्राप्त हुई हैं। पूर्व में शिक्षकों को नाम मात्र का वेतन मिलता था जिससे उनका गुजारा अच्छे से नहीं हो पाता था। आज संगठन के प्रयास से सम्मानजनक वेतन मिल रहा है। उन्होंने अतीत को साझा करते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के लिए संगठन के निर्देशों पर शिक्षक कई बार जेल भी गए.
परंतु उसका वेतन एवं अन्य सुविधाएं खंडित नहीं हुईं। जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन की एकता के बल पर ही जनपद में शिक्षकों की कोई विशेष समस्या नहीं है फिर भी 2019 और 2020 के मूल्यांकन का अवशेष बोर्ड परीक्षा के दौरान दिला दिया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया
इस दौरान जिला अध्यक्ष अजीत सिंह एवं जिला मंत्री राधामोहन पांडेय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया। जिला मंत्री राधामोहन पांडेय ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया एवं संगठन के बारे में प्रकाश डाला। सभा को नारायण तिवारी, बृजेश द्विवेदी, डॉ. यस नंदू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों राजेश कुमार सिंह, विष्णुजीत सिंह, श्रीमती गिरिजा मिश्रा, राम सजीवन वर्मा, डॉ पवन प्रताप सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रिय शंकर मिश्रा, घनश्याम ओझा, कामिनी यादव के साथ-साथ डॉ पदम नाथ पांडेय, कन्हैयालाल, अनिल सिंह,
रंजीत कुमार, सतपाल सिंह, गोकर्ण तिवारी, ज्योत्सना सक्सेना, गोकर्ण तिवारी, सुशील जेम्स, डेनियल जॉन, अंजू श्रीवास्तव, ऊषा किरण वर्मा, ममता श्रीवास्तव, उमेश चंद्र गुप्ता, अमित वर्मा, सुजीत श्रीवास्तव, कुंवर भगवती सिंह, मोहम्मद यूनुस, विशाल वर्मा, संजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- जयंती पर शिद्दत से याद किए गए शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा