गुरुद्वारा बड़गांव साहिब में धूमनाम से मनायी गयी लोहड़ी

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
2 Min Read

ढोल-नगाड़े की ताल पर झूमे सिख समाज के लोग, लंगर में ग्रहण किए प्रसाद

गोण्डा। नगर के प्राचीनतम गुरुद्वारा बड़गांव साहिब में लोहिड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाम से ही सिख समाज के लोगों का गुरुद्वारा में आकर मत्था टेकने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। सभी ने गुरुवाणी का पाठ और तिल, गुड़, मूंगफली, लावा, चूरा, रेवड़ी आदि अग्नि में समर्पित कर परिक्रमा करके परिवार, समाज एवं देश में खुशहाली की अरदास की।
गुरु घर के ज्ञानी अशोक सिंह और बीबी सुदेश ने गुरुवाणी का गायन किया। गुरुद्वारा के प्रधान सरदार राजेंद्र सिंह भाटिया ने लोहिड़ी के इतिहास पर प्रकाश डाला। सेक्रेटरी चरनजीत सिंह खालसा ने सबको लोहिड़ी की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार सतपाल छाबड़ा, इन्दरजीत सिंह खालसा, ईशूपाल भाटिया, श्याम तलरेजा, गुलशन तलरेजा, लकी चैनानी, अजय बेदी, श्रीकान्त शर्मा, अरविंदर कौर खालसा, गुलशन छाबड़ा, रुबी कौर, बेबी कौर, इन्दरपाल कौर, नीतू छाबड़ा, चरनजीत कौर भाटिया, सुदेश कौर, काजल चैनानी, कामिनी चैनानी, हेमा चैनानी आदि का विशेष सहयोग रहा।

( आप  हमें  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और  यूट्यूब  पर  भी  फ़ॉलो  कर  सकते  हैं )

अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in  पर भेजें

संपादक- ख़बर हिंदी

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!