अकबर इलाहाबादी ने क्या खूब लिखा है कि, हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता
बीते हफ़्ते यूपी में बाबा का बुलडोजर जोरो-शोर से रहा यूपी में बाबा का बुलडोजर सबसे पहले न्याय करता है उसके बाद कोर्ट का सहारा लिया जाता है. बाबा का बुलडोजर जाती, धर्म, पक्ष-विपक्ष देख कर न्याय करता है जबकि हाई कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट निष्पक्ष तरिके से न्याय करता है ऐसा क्यों कह रहे है ये वीडियो देखिये उसके बाद आगे की कहानी बताते है.
कानपूर में अतिक्रमण हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने एक परिवार की झोपड़ी पर बुलडोजर चलवाया। इस दौरान झोपड़ी में जलकर मां- बेटी की मौत हो गई। इस मामले में सियासत तेज हो गई। विपक्षी दलों ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर कई तरह के सवाल उठाये हैं, वही मां- बेटी की मौत को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने कानपूर हिंसा पर यूपी में का बा पार्ट-2 लांच किया जिसके बाद योगी सरकार की कानपूर पुलिस ने दिल्ली पहुंच कर नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेज दिया है और 3 दिन के अंदर जवाब माँगा है.
नोटिस में क्या लिखा है आइये आप को बताते है-
आपके इस गीत के कारण समाज में वैमनस्य तथा तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है अतः आप के इस वीडियो पर आपके द्वारा स्थिति स्पष्ट किया जाना न्यायोचित है अतः उक्त नोटिस की प्राप्ति में 3 दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें आपका जवाब संतोषजनक नहीं होता है तो आप के विरुद्ध आईपीसी/ सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में न्यायोचित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
कौन है खुशबू पांडेय
अब हम बात कर लेते है दूसरे वीडियो के बारे में नाम है खुशबू पांडेय रहने वाली है बिहार की लेकिन न बिहार सरकार बोलती है और न ही दिल्ली सरकार, बेलगाम हुई पांडेय जी मुस्लिमों को अपशब्द भाषा का प्रयोग करती है यहाँ तक की पठान मूवी देखने गए हिन्दुओ को भी नहीं छोड़ा है. अब बिहार सरकार दिल्ली सरकर और यूपी सरकार इनपर कौन सी IPC की धारा लगाए की क्यों की जानकारी के अनुसार बेलगाम पांडेय जी नोएडा में रहती है जो की यूपी सरकार के अंदर है.
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )
संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी