अभद्रता करने पर भड़के शिक्षक
गोण्डा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) दर्जीकुआं में मंगलवार की दोपहर में प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बताया गया कि प्रशिक्षक द्वारा एक वरिष्ठ शिक्षक के प्रशिक्षण कार्यक्रम में थोड़ा विलम्ब से आने पर अभद्रता की गई और उन्हें खड़ा रहने को कहा गया। प्रशिक्षक के इस तानाशाही पूर्ण रवैए पर शिक्षक साथी भड़क गए और हंगामा खड़ा हो गया।
मंगलवार को जिले के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के हॉल में गणित विषय का प्रशिक्षण चल रहा था। उसी दौरान प्रशिक्षण प्रभारी प्रवक्ता वीर बहादुर सिंह द्वारा प्रशिक्षण में देर से पहुंचे एक वरिष्ठ शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें खड़ा रहने की सज़ा सुना दी गई।
डायट गेट के सामने प्रदर्शन
इस तानाशाही पूर्ण रवैए से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अन्य शिक्षक भड़क गए और सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए हॉल से बाहर निकल आए तथा डायट गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे। शिक्षकों द्वारा हंगामा किए जाने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही प्रभारी डायट प्राचार्य/ जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार मौके पर पहुंच और नाराज शिक्षकों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद दोबारा प्रशिक्षण शुरू हुआ।
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि शिक्षकों की शिकायत पर प्रशिक्षण प्रभारी वीर बहादुर को हटाकर गणेश कुमार को नया प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया है।
Read More- Gonda साथी की पिटाई से भड़के किन्नरों ने थाने के सामने नग्न होकर किया प्रदर्शन