गोण्डा। बुधवार की देर रात इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव में आई बारात को बाल कल्याण विभाग द्वारा बैरंग वापस लौटा दिया गया। बाल कल्याण विभाग ने लड़की के नाबालिग होने की वजह से विवाह रुकवा दिया।
फिलहाल अब जांच की जा रही है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का विवाह ग्राम कोनिया बनकट के एक व्यक्ति के यहां तय था। बुधवार को शादी की सारी तैयारियां की जा रही थीं। देर शाम को बारात पहुंची।
Read More- शादी के बंधन में बंधे अथिया-केएल राहुल, आईं पहली तस्वीरें
बताया जाता है कि इसी बीच गांव के ही लोगों ने लड़की के नाबालिग होने की शिकायत बाल कल्याण विभाग से कर दी। इसके बाद पुलिस व बाल विभाग कल्याण से जुड़े लोग शादी के मंडप पर पहुंच गए।
इन लोगों ने वधू के नाबालिग होने का हवाला देते हुए सारे कार्यक्रम रुकवा दिए। वधू पक्ष का कहना है कि रंजिशन ऐसा किया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में बाल कल्याण विभाग अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रहा है।
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )