आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज, गोण्डा। बुधवार को सायंकाल करीब साढ़े सात बजे तब हड़कंप मच गया, जब एक पीपल का पेड़ धू-धू कर जलने लगा। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
Gonda- नवाबगंज
जब अचानक धू-धूकर जलने लगा पीपल का पेड़ pic.twitter.com/gLBYxFHbpE
— Khabar Hindi (ख़बर हिंदी) (@kkhabarhindi) January 4, 2023
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा भोगचन्द टिकरी मोड़ के सामने लगे वर्षों पुराने पेड़ में अचानक आग लग गई और वह धू-धूकर जलने लगा। ग्रामीण बुधलाल यादव ने बताया कि अचानक पीपल पेड़ से आग की लपटें निकलने लगीं। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि मौके पहुंचा हूं। आग लगने का कारण पता किया जा रहा है। हाईवे रोड पर पेड़ है इसलिए वाहनों को घुमाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है।
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )