Gonda News: देश का भविष्य होते हैं बच्चे : विनय द्विवेदी

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
1 Min Read

गोण्डा। मेहनौन विधानसभा की नवसृजित नगर पंचायत धानेपुर में वार्ड संख्या दो महाराजा देवीबक्स सिंह वार्ड के अन्तर्गत मुजेहना प्रथम प्राथमिक पाठशाला में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत कायाकल्प (सभी कमरों में एलईडी, पंखा, टाइल्स, झूला सहित) कार्य का आज लोकार्पण हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैहनौन के विधायक विनय कुमार द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि गोण्डा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि राजेश सिंह रहे।

विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं और प्रारंभिक शिक्षा बच्चों की नींव के समान होती है। बच्चों की नींव मजबूत होगी तो बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपना और अपने स्वजनों का नाम रोशन करेंगे।

Read More- Gonda: विधायक विनय द्विवेदी ने किया स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन

इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, सालिक प्रधान, बीईओ हेमलता त्रिपाठी, अजय सिंह, विकास सिंह, खेमराज मिश्रा, मंशा राम वर्मा, तामेश्वर सिंह, त्रिवेणी शास्त्री, गुरुदास शर्मा, अजय मिश्रा, अंगद वर्मा, माता दीन तिवारी, भोलानाथ गुप्ता आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!