Gonda News- 4 साल के मासूम को कुत्ते ने नोचकर किया घायल, लखनऊ रेफर

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
1 Min Read

गोण्डा। एक चार साल के मासूम बच्चे को अकेला पाकर आवारा कुत्ता ने नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया।

जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत तरबगंज वार्ड नंबर सात रामापुर निवासी करमू के 4 वर्षीय मासूम बेटे समर को एक आवारा कुत्ते ने पूरी तरह से नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ समर को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया।

बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की टीम ने उपचार के उपरांत मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। रामापुर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि विमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि करमू अनुसूचित जाति गरीब परिवार से है। वह मजदूरी करता है और दिन में वह मजदूरी करने गया था। घर पर बच्चा बाहर खेल रहा था, तभी कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और जब तक गांव वाले दौड़ते, तब तक कुत्ते ने उसे नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!