जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बच्चों को किया प्रोत्साहित
गोण्डा। पुस्तकालय और रीडिंग कार्नर की स्थापना, सुदृढ़ीकरण और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ के प्रत्येक विद्यालय में वृहस्पतिवार को अभियान चलाया जाए। कार्यक्रम प्रभारी व समन्वयक एकेडमिक रिसोर्स पर्सन राखाराम गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में यह कार्यक्रम चलाया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना है।

उन्होंने बताया कि नए सत्र में एक साथ इस प्रकार का अभियान शिक्षकों में नई ऊर्जा भर रहा है। सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालय में पुस्तकालय और रीडिंग कॉर्नर की स्थापना की तथा पहले से स्थापित पुस्तकालयों को सुसज्जित और व्यवस्थित किया गया। इस दौरान सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ बैठकर पुस्तकों का पठन किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह की प्रेरणा और मार्गदर्शन में अभियान को कराया गया। प्राथमिक विद्यालय धोबहाराय, मोहम्मदपुर, सीरपुरवा, निन्दूरा, रेवारी, चौरी, हरसिंहपुर, कैथोला आदि कई विद्यालयों में अभियान को गति प्रदान की गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार के द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय बालपुर में पहुँचकर सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण के साथ दीप ही प्रज्ज्वलन किया गया। इस दौरान उन्होंने फीता काटकर पुस्तकालय और रीडिंग कार्नर को लांच किया तथा बच्चों के साथ बैठकर किताबों का अध्ययन भी किया।
इस दौरान कक्षा दो की छात्रा वंदना द्वारा बिगबुक पढ़कर कहानी को समझाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कई बच्चों से किताबें पढ़वाई गईं तथा उनके पसंदीदा चित्रों का नाम पूछकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जब हम पढ़ते रहे हों तो समझ के साथ पढ़ना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पुस्तकालय और शैक्षिक गतिविधियों के सजीव प्रयोग को देखा तथा शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राहुल सिंह, अर्चना शुक्ला, कामिनी तिवारी, सरोज यादव, दिलीप कुमार सिंह, बृजेन्द्र त्रिपाठी, रानी, ज्योति सिंह, मंजू साहू, सुनीता मिश्रा, बीना श्रीवास्तव, सुनीता सिंह, तृप्ति अग्रवाल, अरुणा द्विवेदी, रजनी आदि उपस्थित रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने एकेडेमिक रेसोर्स पर्सन राखाराम गुप्ता की पहल की सराहना करते हुए कहा कि हलधरमऊ अब तेज़ गति से शैक्षिक कार्यों में आगे बढ़ रहा है। इस अभियान से विद्यालयों में पुस्तकालय और रीडिंग कार्नर की स्थापना तथा सुदृढ़ीकरण को लेकर तेजी आई है।
Read More- हिंदी व्याकरण का ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न डायट दर्जीकुआं में