आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज, गोण्डा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गाँव में एक सफाईकर्मी ने अपने सहयोगियों के साथ महिला के घर में घुस कर मारा-पीटा, साथ ही विरोध करने पर महिला के पति और देवर की भी लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गाँव के सिंगाराय पुरवा निवासी महिला सुमन पत्नी माता प्रसाद ने थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे विपक्षी सत्यपाल उर्फ घोलर पुत्र नरायन, लालजी पुत्र बड़कऊ आदि निवासी लौव्वावीरपुर उसके घर में घुस गये और अपशब्द शब्दों का प्रयोग करने लगे तथा विरोध करने पर मारा-पीटा।
इसी बीच शोर सुनकर बीच-बचाव करने आये महिला के पति और देवर को भी बुरी तरह मारा-पीटा। गांव वालों को इकट्ठा होता देख विपक्षीगण धमकी देकर भाग गए।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर सभी आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Read More- Gonda: युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया केस
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )