निःशुल्क परामर्श एवं दवाईयों का वितरण
गोण्डा। बुधवार को बजाज चीनी मिल कुंदरखी के प्रशासनिक भवन हॉल में एक दिवसीय निःशुल्क वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा श्रमिकों के साथ ही किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं दी जाएंगी।
उक्त जानकारी देते हुए एचआर हेड एन. के. शुक्ल ने बताया कि 15 मार्च को बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड इकाई कुंदरखी के प्रशासनिक भवन हॉल एवं डिस्पेंसरी में पूर्वान्ह 11 बजे से एक दिवसीय वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
डॉक्टरों की टीम करेगी इलाज
इसमें शुगर एवं पावर प्लांट के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, किसान भाइयों एवं संविदा श्रमिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बजाज हिन्दुस्थान के चिकित्सक डॉ आरके मौर्या ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग की डॉ किरन राव, हड्डी एवं जोड़ रोग से संबंधित डॉ डीके राव, हृदय, शुगर एवं गुर्दा रोग से संबंधित बीमारी के लिए डॉ एजाज अहमद मौजूद रहेंगे।
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )