गोण्डा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में दबंग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने में इलाकाई पुलिस अक्षम साबित हो रही है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी आकाश तोमर ने पुलिस को जमीन से संबंधित दस्तावेजों के आधार पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकपुर गांव में रहने वाले रामबाबू पुत्र अगनू ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर से जनता दरबार में मुलाकात की और उन्हें प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में उसकी नंबर की जमीन है जिस पर उसके पड़ोसियों से विवाद न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय से उसने स्थगन आदेश भी ले रखा है।
उसके बावजूद दबंग फूलचंद सहित छह लोग उसकी नंबर की जमीन पर पिलर खड़ा कर कब्जा करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके बाबत पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर भी न्याय की गुहार लगाई गई लेकिन हल्का सिपाही ने स्थगन आदेश को ठेंगा दिखाते हुए थाने से भगा दिया। न्याय की आस लिए पीड़ित पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई तो एसपी ने स्थानीय पुलिस को न्यायालय के आदेश का पालन कराने का निर्देश देकर न्याय का आश्वासन दिया है।
पीड़ित का कहना है पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद न्याय की उम्मीद जगी है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में जहां पीड़ित के प्रति लोगों में सहानभूति है, वहीं दबंगों के द्वारा जमीन कब्जा करने के प्रयास की लोग आलोचना कर रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। रामबाबू का कहना है कि फूलचंद सहित अन्य लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो आए दिन मारपीट करने के लिए जाने जाते हैं।
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )