Gonda Lucknow Highway: राहगीरों के जी का जंजाल बना हुजूरपुर रोड पर लगने वाला लम्बा जाम

A R Usmani
A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
4 Min Read

गोण्डा। हुजूरपुर रोड पर लगने वाला जाम लोगों के जी का जंजाल बना हुआ है। कटरा घाट पुल में आई खराबी के साथ ही सहालग के चलते कई किलोमीटर भीषण जाम लग रहा है जिसमें फंसे लोग सिस्टम को कोसते नजर आते हैं।

बड़े वाहनों का आवागमन से घंटों जाम

गोंडा-लखनऊ हाईवे (gonda lucknow highway) के बड़े वाहनों का आवागमन वर्तमान में करनैलगंज-हुजूरपुर रोड से हो रहा है, जिसके चलते इस मार्ग पर प्रतिदिन घंटों जाम लगा रहता है। हुजूरपुर रेलवे ( hajipur railway) क्रासिंग का समपार फाटक 282ए बंद होते ही क्षण भर में अस्पताल तिराहा से छतईपुरवा तक वाहनों का लंबा जाम लग जाता है।

बुधवार शाम को सैकड़ों वाहनों का काफिला करनैलगंज बस स्टॉप से हुजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग तक करीब दो किलोमीटर तक लग गया। वहीं गुरुवार को चिलचिलाती धूप में राहगीरों के साथ-साथ परीक्षा देकर वापस लौट रहे स्कूली बच्चे भी जाम के झाम में फंसे नजर आए। समाजसेवी लक्ष्मीशंकर तिवारी कहते हैं कि पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था के प्रति गंभीर नहीं है जिससे लोग मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं और वाहनों को बेतरतीब तरीके से मार्ग पर ही खड़ा कर देते हैं।

घंटो जाम होने के कारण हो रही दुर्घटना

उनका कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी गलती करने से बचें। छतईपुरवा निवासी गिरिजा शंकर तिवारी का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है जिससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

उन्होंने फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की है। अधिवक्ता सुनील ओझा ने बताया कि ट्रैफिक अधिक होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। लोगों का कहना है कि कई बार ट्रेन निकलने के बाद भी मनमानी तरीके से गेटमैन द्वारा गेट खोला जाता है जिससे भीषण जाम लग जाता है। सुक्खापुरवा तिराहे के पास दोनों पटरीयों पर रेड़ी ठेला वालों का अवैध कब्जा है जिससे सड़क सकरी हो गई है। जल्दबाजी के चक्कर में लोग वाहनों को गलत दिशा में मोड़ देते हैं जिससे समस्या और विकराल हो जाती है।

क्या कहते हैं एसडीएम

एसडीएम करनैलगंज हीरालाल का कहना है कि कटराघाट पुल में आई खराबी के चलते समस्या उत्पन्न हो रही है। पुल का मरम्मत कार्य चल रहा है। संभवता एक माह के भीतर यातायात व्यवस्था बहाल हो जाएगी।

Read More- Gonda Lucknow Highway सरयू पुल के मरम्मत कार्य से लोगों पर पड़ रही दोहरी मार, लखनऊ का सफर हुआ मुश्किल

अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in  पर भेजें

संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी

( आप  हमें  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और  यूट्यूब  पर  भी  फ़ॉलो  कर  सकते  हैं )

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment
error: Content is protected !!