गोण्डा। सरयू पुल के मरम्मत कार्य (Gonda Lucknow Highway) में लोक निर्माण विभाग की सुस्ती से यातायात बहाल होने में अभी दो माह से अधिक का समय लग सकता है। हालांकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कार्य में तेजी लाने की बात कर रहे हैं मगर सरयू पुल पर दोपहिया और चार पहिया छोड़कर लोडिंग व बड़े वाहनों के आवागमन पर लगी रोक लोगों पर अब भारी पड़ रही है और महंगाई के साथ-साथ समय भी लोगों को खटकने लगा है।
करीब 60 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर पहुंचना पड़ता जिला मुख्यालय
जिन मार्गों पर प्रशासन ने यातायात को डायवर्ट कर रखा है, उन मार्गों की स्थिति बेहद खराब होने की वजह से अब करीब 60 किलोमीटर अधिक दूरी तय करके वाहनों को करनैलगंज या जिला मुख्यालय पर पहुंचना पड़ता है। सरयू पुल में बेरिंग बदलने का कार्य बेहद सुस्त एवं धीमी गति से चल रहा है.
जिससे अभी 2 माह से अधिक समय लगने की प्रबल संभावना है। अभी मात्र एक पिलर में लगी बेयरिंग बदली जा चुकी है और कंक्रीट के जरिए उसे मजबूत करने में 35 दिन का समय लगेगा। इसी तरह अभी दो अन्य पिलर में भी बेरिंग बदलने का काम बाकी है, जिस पर कंक्रीट की ढलाई होने के बाद 35 दिन उसकी मजबूती में लगते हैं।
मात्र चार पहिया सवारी वाहन एवं दोपहिया वाहनों का आवागमन सरयू पुल पर हो रहा है। सरयू पुल के एक हिस्से को जैक लगाकर उठाया गया है और बैरिंग बदली गई है। वह मजबूत होने के बाद फिर दूसरे को जैक से उठाया जाएगा फिर उसमें काम शुरू होगा।
मार्गों की स्थिति बेहद खराब जगह जगह जाम की स्थिति
करनैलगंज से लखनऊ जाने वाले वाहन करनैलगंज वाया हुजूरपुर कैसरगंज होते हुए जरवल रोड निकल रहे हैं। ठीक इसी तरह लखनऊ से गोंडा आने वाले वाहन भी निकाले जा रहे हैं जबकि प्रशासन ने करनैलगंज नारायनपुर मांझा होते हुए कैसरगंज निकलने तथा भौरीगंज, चचरी मार्ग होते हुए करनैलगंज से शाहपुर मार्ग होते हुए रूट डायवर्ट किया था मगर इन मार्गों की स्थिति बेहद खराब है और सिंगल रोड होने के नाते जगह जगह जाम की स्थिति बनी रहती है।
इस मार्ग पर वाहन भी नहीं आ जा रहे हैं। ऐसे में सभी वाहनों को करीब 60 किलोमीटर लंबी दूरी तय करके आना पड़ता है। यात्रियों का किराया और माल का भाड़ा भी काफी बढ़ गया है।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अनिल कुमार का कहना है कि जिस गति से कार्य चल रहा है उससे उसकी गति को बढ़ाया नहीं जा सकता है। बेहद सावधानी पूर्वक कार्य चल रहा है और समय अधिक लग सकता है।
Read More-धंस रही जमीन! धामी सरकार ने जोशीमठ से 600 परिवारों को तुरंत निकालने का आदेश दिया
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )