मशहूर शायर वसीम बरेलवी सड़क हादसे के हुए शिकार, दिल्ली के अस्पताल में एडमिट

immarkasif - Co-Founder-Technical
2 Min Read

शायर वसीम बरेलवी- India TV Hindi

छवि स्रोत: सोशल मीडिया
शायर वसीम बरेलवी

मशहूर शायर वसीम बरेलवी सड़क हादसे की चपेट में आ गए हैं। मुशायरा में शिरकत कर दिल्ली से लौट रहे हैं वसीम बरेलवी की कार का उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पास नेशनल हाईवे पर ऐक्सिडेंट हो गया। इस हादसे में वो घायल हो गए हैं। हालांकि, 82 साल के शायर डैमेज से बाहर हैं और उनका इलाज दिल्ली के बीएलके अस्पताल में चल रहा है।

दिल्ली से बरेली जा रहे थे शायर

उनके परिजनों ने बताया कि बरेलवी कुछ दिन पहले एक मुशायरा में शामिल होने के लिए बहरीन गए थे। वापस लौटने पर वह दिल्ली से बरेली जा रहे थे, तभी हापुड़ से लापरवाही के समय उनकी कार डंपर से टकरा गई। बरेलवी के बाएं हाथ और कंधे में चोटें आई हैं। एक्स-रे रिपोर्ट के अनुसार, उनके बाएं हाथ में दो फ्रैक्चर हैं। परिवार के एक सदस्य ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हुआ है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

छवि स्रोत: सोशल मीडिया

शायर वसीम बरेलवी

दिल्ली से लौटते समय वसीम बरेलवी की कार में शायर अकील नोमिनी भी थे। वसीम बरेलवी और नोमिनी बहरीन में मुशायरे में शिरकत करने गए थे। दोनों साथ में फ्लाइट से दिल्ली आए, जिसके बाद कार से बरेली लौट रहे थे।

( आप  हमें  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और  यूट्यूब  पर  भी  फ़ॉलो  कर  सकते  हैं )

अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in  पर भेजें

संपादक- ख़बर हिंदी

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version