अलीगढ़। अलीगढ़ में अतरौली कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बढेरा में रविवार की शाम को पिचकारी से खेल रही छह साल की मासूम बच्ची के ऊपर उसकी मां ने गुस्से में सैनिटाइजर (sanitizer) फेंक दिया। अचानक सैनिटाइजर ने आग पकड़ ली और बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रात्रि में ही बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन किसी ने ट्विटर पर डीजीपी से इस घटना की शिकायत कर दी जिसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर जली हुई चिता से साक्ष्य इकट्ठा किए और मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि थाना अतरौली के गांव मोहम्मदपुर बढेरा निवासी भानु प्रताप सिंह किसान है। उसके तीन बच्चे हैं। सबसे छोटी बेटी वंदनी 6 वर्ष की थी। वह रविवार की शाम को अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर मंदिर के पास खेल रही थी।
बच्चे खेलते हुए आपस में झगड़ते हुए मस्ती कर रहे थे। भानुप्रताप की पत्नी आशा देवी ने कई बार बच्चों को घर आने के लिए आवाज लगाई, लेकिन बच्चे घर नहीं गए और वहीं खेलते रहे। कुछ देर बाद जब बच्चे घर पहुंचे तो आशा देवी ने उनकी पिटाई कर दी।
बच्ची की मां आशा देवी ने वंदनी के ऊपर गुस्से में सैनिटाइजर डाल दिया। अचानक सैनिटाइजर ने आग पकड़ ली और वंदनी गंभीर रूप से झुलस गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने रात में ही बच्ची के शव का भानु प्रताप सिंह के ही सरसों के खेत में अंतिम संस्कार कर दिया।
ट्वीट कर डीजीपी से की गई थी घटना की शिकायत
ट्विटर पर शिकायत होने पर हरकत में आई पुलिस ने जली हुई चिता पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने घर जाकर इस घटना के बारे में जानकारी ली।
क्या कहते हैं सीओ
इस संबंध में सीओ मोहसिन खान ने बताया कि मां द्वारा बच्ची को जलाकर मारने की सूचना मिली थी। महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जरूरी साक्ष्य एकत्रित कर रही है।
Read More- कंझावला केस: लड़की की मां का आरोप – ये निर्भया जैसा केस, 3 दिन की पुलिस कस्टडी में सभी 5 आरोपी
अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in पर भेजें
संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )