गोंडा: नजमी कमाल के सम्मान में एक ऐज़ाज़ी तक़रीब और शेरी नशिस्त की महफ़िल एक शाम नजमी कमाल के नाम शीर्षक से आतिफ़ गोण्डवी और आकिफ़ एडवोकेट के आवास पर असग़र गोण्डवी फॉउंडेशन की ओर से सजाई गई। जिसकी अध्यक्षता जमील आज़मी ने की और संचालन का कार्य ईमान गोण्डवी ने संभाला। मुख्यातिथि मुजीब सिद्दीकी ने नजमी कमाल की इल्मी, अदबी और समाजी जद्दो-जहद के बारे में कई अहम बातें बताई।
मुजीब अहमद, डॉ ताहिर यूसुफ़, जमील आज़मी और मुजीब सिद्दीक़ी ने नजमी कमाल को शॉल ओढ़ाई और साथ ही साथ गुलदस्ता और उपहार भेंट करके उनका स्वागत किया।
आपको बताते चलें कि पिछले 27 दिसम्बर 2022 को ग़ालिब डे के मौक़े पर लखनऊ की प्रतिष्ठित संस्था क़ाफ़िया रदीफ़ (फाउंडर- कवि सर्वेश अस्थाना) ने नजमी कमाल को उनकी साहित्यिक और समाजी योगदान के लिए अवार्ड से नवाज़ा था। यह अवार्ड उस्ताद शाइर डॉ संजय शौक़, प्रो अब्बास रज़ा नय्यर, ‘अंदाज़े बयाँ और’ के बानी रेहान सिद्दीक़ी, मेराज सिद्दीकी, सलीम सिद्दीक़ी व हसीब अंसारी जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर शख्सियतों ने अपने हाथों से दिया था। इस कार्यक्रम में नजमी कमाल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की थी।
नशिस्त की शुरुआत जमशेद वारसी ने नात पढ़कर की। फिर शेरी नशिस्त में जमील आज़मी, मुजीब सिद्दीक़ी, नजमी कमाल, मुजीब अहमद, अज़्म गोण्डवी, ईमान गोंडवी, क़ासिम गोण्डवी, साजिद गोण्डवी, हैदर गोण्डवी, आतिफ़ गोण्डवी, सुफ़ियान मुजीब, आकिफ़ खोचड़, अभिषेक श्रीवास्तव, अरबाज़ ईमानी, ने अपने अपने कलाम पेश किए।
इस मौक़े पर श्रोतागण में ख़ास तौर से डॉ ताहिर यूसुफ़, जमशेद वारसी, अब्दुल ग़यास, बाबू इसराइल, फ़ैज़ बारी, हाजी शुऐबुद्दीन, इरफान मोईन, आरजे अदनान, अर्शी सहारा रोज़नामा, शबाहत हुसैन, एहतिशाम सिद्दीक़ी, द ब्लड मैन टीम शावेज़ व काशिफ़, सादिक़ ख़ान, आरज़ू अली, उसैद रिज़वान, आज़म ख़ाँ, मुसब जमशेद, हमज़ा जावेद, मुहम्मद अज़ान, सैम खान, आरिफ़ अली, नूर मुहम्मद आदि भारी से संख्या में उपस्तिथ रहे।