गोण्डा। जिले के विकास खंड हलधरमऊ में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 से अधिक शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मीटिंग की अध्यक्षता व संचालन एकेडमिक रिसोर्स पर्सन राखाराम गुप्ता के द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला समन्वयक हरिगोविंद यादव के द्वारा प्री-प्राइमरी शिक्षा और स्कूल रेडिनस प्रोग्राम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान शिक्षकों को समयबद्ध तरीके से स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम को चलाने हेतु प्रेरित किया गया। स्टेट रिसोर्स पर्सन कृष्ण बिहारी लाल के द्वारा शिक्षकों को निपुण कार्यक्रम के क्रियान्वयन की बारीकियों को समझाया गया।
एआरपी राखाराम गुप्ता द्वारा नामांकन के सापेक्ष बच्चों के ठहराव और उपस्थिति पर चर्चा करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया जिसमें बाल संसद, मीना मंच, बुलावा टोली, विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक, अभिभावक बैठक, डोर टू डोर अभियान तथा स्कूल चलो अभियान के साथ स्टार ऑफ द डे आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
वहीं शिक्षकों को नियमित रूप से सप्ताह में एक दिन निपुण साप्ताहिक बैठक करने तथा आ रही समस्याओं को आपस में मिलजुल कर निदान करने के प्रयास को लेकर प्रेरित किया गया। इस दौरान एआरपी अभयजीत सिंह, मनोज कुमार, अनिल कुमार तथा शिक्षिका विनीता यादव, सोनम गुप्ता, अर्चना शुक्ला, कौशल किशोर ओझा, नीतू कुमारी, शालिनी सिंह, प्रियंका रानी, स्वाति मलिक, रणधीर कुमार ओझा, अतुल कुमार तिवारी, सोनू कुमार, निरंकार मिश्रा, घनश्याम सिंह आदि सभी उपस्थित रहे।
Read More- जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील तुलसीपुर सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न