शराब (Wine) पीकर हुड़दंग मचाने वालों की जब्त होगी बाइक

A R Usmani - सम्पादक- ख़बर हिंदी
3 Min Read

होली को लेकर सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक

गोण्डा। होली (Holi) के पर्व को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए बुधवार को कोतवाली करनैलगंज में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। सभी से आपस में शांति एवं सौहार्द से होली मनाने की अपील की गयी।

शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम हीरालाल ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। उन्होंने होली में हुड़दंग न करने की मौजूद लोगों से अपील की।

पीस कमेटी की बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया

स्थान को चिह्नित कर होलिका दहन करे- सीओ नवीना शुक्ला

सीओ नवीना शुक्ला ने कहा कि होली पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिन गांवों या मोहल्लों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें। कहीं भी शराब पीकर बवाल न हो, इसके लिए पुलिस नजर रख रही है।

शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी कार्यवाही

शराब (Drink) पीकर हुड़दंग मचाने वालों की बाइक जब्त होगी। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने भी पीस कमेटी में मौजूद लोगों से होली त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, शमीम अहमद अच्छन, प्रयागदत्त गुप्ता, उमेश मिश्रा, शिवपूजन गोस्वामी, कन्हैया लाल वर्मा, अर्चित पाण्डेय, एसएसआई कुबेर तिवारी, उपनिरीक्षक अजय सिंह, उपनिरीक्षक अरुण कुमार सहित तमाम संभ्रांत जन मौजूद रहे।

Read More- Gonda: (Holi) होली के मद्देनजर खोरहंसा चौकी पर हुई पीस कमेटी की मीटिंग

अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो -वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी info@khabarhindi.co.in  पर भेजें

संपादक- A R Usmani ख़बर हिंदी

( आप  हमें  फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और  यूट्यूब  पर  भी  फ़ॉलो  कर  सकते  हैं )

Share This Article
सम्पादक- ख़बर हिंदी
Follow:
सम्पादक- ख़बर हिंदी बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। मीडिया जैसे हथियार से समाज के दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित, पीड़ित लोगों की मदद करने का जज्बा था जो अब भी बरकरार है। शुरूआत से ही सच लिखने का शौक़ था और जुनून भी। पीत पत्रकारिता करने वालों से घृणा है। नामचीन पत्रकारों के लेख मैं आज भी पढ़ता हूं। मकसद सिर्फ मिशन पत्रकारिता है। भारत के कई प्रिंट मीडिया संस्थानों में 25 वर्षों का योगदान रहा।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version