गोण्डा। नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्मम पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में कुछ दबंग एक युवक की लात-घूंसों और डंडे से पिटाई करते नजर आ रहे हैं और पीड़ित युवक उनसे हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इजाजत अंसारी पुत्र मोहम्मद इस्लाम ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि रविवार की शाम करीब 05 बजे वह अपने खेत से घर वापस जा रहा था कि रास्ते में विशनोहरपुर गांव में स्थित लखनलाल शरण स्कूल के पास विपक्षी ननकऊ यादव, सुमित सिंह, भानू सिंह, अवध किशोर निवासी विशनोहरपुर थाना नवाबगंज पुरानी रंजिश को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करने लगे और मना करने पर लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे।
इस निर्मम पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है जिससे वह संतुष्ट नहीं है और अब वह आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाएगा।
युवक ने बताया कि पिटाई का वीडियो विपक्षियों के सहयोगी द्वारा वाहवाही कराने के लिए बनाया गया था जो अब जमकर सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
Read More- Gonda साथी की पिटाई से भड़के किन्नरों ने थाने के सामने नग्न होकर किया प्रदर्शन
( आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं )